TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

70 के दशक की सुपरस्टार एक्ट्रेस के अंतिम दिनों की दर्दनाक यादें, आज भी वीरान है फ्लैट

Parveen Babi: फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम, जो आज भी लोगों के जहन में है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस Parveen Babi की।

Parveen Babi
Parveen Babi: फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम, जो आज भी लोगों के जहन में है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस Parveen Babi की। जी हां, वही परवीन बॉबी जिनका ऑस्ट्रेलिया का इंजीनियर भी दीवाना था। ये तो सभी जानते हैं कि जब परवीन का लास्ट टाइम था तो उनके साथ कोई नहीं था और उनकी लाश कई दिन तक उनके घर में ऐसे ही पड़ी रही थी।

पॉजिटिव वाइब्स नहीं आती- लोगों का कहना

भले ही आज परवीन हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी लोग उनके फ्लैट में रहने नहीं जाते। जी हां, लोगों का मानना है कि कई दिन तक परवीन की लाश उस फ्लैट में रही थी और वो बीमार भी थी और उस घर से पॉजिटिव वाइब्स नहीं आती। इसलिए ज्यादातर लोग वहां रहना नहीं चाहते। बता दें कि परवीन का ये फ्लैट परवीन बॉबी ट्रस्ट के नाम है।


Topics:

---विज्ञापन---