Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने से पहले पाकिस्तान की टीम कुछ बड़े बदलाव करने के बारे में सोच रही है. हाल में ही श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान हुआ है. जहां पर टीम में 4 स्टार खिलाड़ी नहीं नजर आ रहे हैं. मेगा इवेंट से पहले पाकिस्तान की टीम कुछ बड़े और चौंकाने वाले फैसले करते हुए नजर आ रही है. बाबर आजम को एक बार फिर से टी20 सेटअप से बाहर को रास्ता दिखा दिया गया है.
बड़े बदलाव कर रही है पाकिस्तान की टीम
लंबे समय के बाद टी20 टीम में वापस आए बाबर आजम का पिछले सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. जिसके कारण ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वहीं हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इन दोनों ही गेंदबाजों ने अनुभवी होने के बाद भी बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही टीम अब इनसे आगे बढ़ गई है. वहीं मोहम्मद रिजवान भी अब लगभग टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गए हैं. आईसीसी मेगा इवेंट की टीम भी लगभग यही हो सकती है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND W vs SL W: स्मृति मंधाना ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, दिग्गजों की लिस्ट में हुईं शामिल
---विज्ञापन---
पाकिस्तान की टीम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND W vs SL W: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुई मैच से बाहर