जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस हमले में छह आतंकवादी शामिल थे, जिनमें से चार लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े विदेशी आतंकी थे और दो स्थानीय थे। हमले के दौरान आतंकियों ने हेलमेट में कैमरे लगाकर पूरी घटना की रिकॉर्डिंग की, जिससे यह साफ होता है कि हमला पहले से सुनियोजित और पूरी तैयारी के साथ किया गया था। आतंकियों के पास से AK-47 राइफलें और स्टील की बुलेट्स बरामद की गई हैं। सेना की कार्रवाई में बारामुला जिले में दो आतंकियों को मार गिराया गया है, लेकिन अभी भी जम्मू-कश्मीर में 120 से ज्यादा आतंकी सक्रिय हैं, जिनमें से 75 कश्मीर में और करीब 50 जम्मू क्षेत्र में बताए जा रहे हैं। इनमें कई आतंकी विदेशी हैं और स्थानीय लोगों की मदद से छिपे हुए हैं। पहलगाम हमले में 26 साल का आतंकी आसिफ अहमद शेख भी शामिल था, जिसकी पहचान कर ली गई है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने हमले से पहले पुरुषों और महिलाओं की पहचान की और घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की। उन्होंने मृतकों को एक जगह इकट्ठा कर उनके बारे में जानकारी जुटाई, जिससे कई लोगों की जान समय पर इलाज न मिलने और खून की कमी के कारण चली गई। यह हमला सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बन गया है और अब सरकार के सामने सवाल है कि इस आतंकी खतरे से कैसे निपटा जाए। सेना ने सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया है और आतंकियों की तलाश के लिए अलग-अलग इलाकों में तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
Thursday, 24 April, 2025
---विज्ञापन---
जम्मू-कश्मीर में खतरे की घंटी, 75 आतंकी कश्मीर में, 50 जम्मू में एक्टिव
पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे जम्मू-कश्मीर को हिला दिया है। हमले के बाद सेना ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। 120 से ज्यादा आतंकी अब भी घाटी में सक्रिय हैं। हमले की प्लानिंग बेहद खतरनाक और हाईटेक थी, जिसे कैमरे में रिकॉर्ड भी किया गया।
Pahalgam terror attack---विज्ञापन---
First published on: Apr 23, 2025 09:58 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें