Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Numerology: करियर, नौकरी, व्यापार और संबंध के मामले में कैसा रहेगा साल 2025? जन्मतिथि के अनुसार जानें

Numerology 2025: क्या आप अपना मूलांक जानते हैं? अगर हां, तो आपके लिए नया साल कैसा रहेगा? इसके बारे में वीडियो के माध्यम से जानते हैं। आइए 1 से 9 मूलांक वालों का 2025 कैसा रहेगा? जान लेते हैं।

साल 2025 का अंक ज्योतिष
Numerology: हिंदू धर्म में कई तरह के शस्त्र हैं जिनमें वैदिक ज्योतिष शास्त्र और अंक ज्योतिष शास्त्र खास माना जाता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में राशियों के माध्यम से भविष्य के बारे में जाना सकता है। जबकि अंकज्योतिष में जन्म तिथि की गणना से निकाले गए मूलांक के जरिए भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। अंक ज्योतिष के अनुसार 1 से लेकर 9 मूलांक होते हैं। सभी मूलांक के जातकों का स्वभाव, व्यक्तित्व और गुण अलग होता है। साल 2025 आपके लिए कैसा रहेगा? इसके बारे में वीडियो के माध्यम से जान सकते हैं।

किस जन्मतिथि का क्या है मूलांक?

  • मूलांक 1- जन्मतिथि:- 1, 10, 19, 28
  • मूलांक 2- जन्मतिथि:- 2, 11, 20, 29
  • मूलांक 3- जन्मतिथि:- 3, 12, 21, 30
  • मूलांक 4- जन्मतिथि:- 4, 13, 22, 31
  • मूलांक 5- जन्मतिथि:- 5, 14, 23
  • मूलांक 6- जन्मतिथि:- 6, 15, 24
  • मूलांक 7- जन्मतिथि:- 7, 16, 25
  • मूलांक 8- जन्मतिथि:- 8, 17, 26
  • मूलांक 9- जन्मतिथि:- 9, 18, 27
आप अपनी जन्मतिथि के अनुसार मूलांक देख सकते हैं। इसके बारे में जानकारी होने के बाद वीडियो के जरिए ये जानना आसान हो सकेगा कि आपके लिए करियर, नौकरी, व्यापार और संबंध आदि के मामले में साल 2025 कैसा रहेगा? ज्योतिषविद श्रीपति त्रिपाठी जी ने अंक ज्योतिष के अनुसार 1 से लेकर 9 मूलांक वालों का भविष्य बताया है। उन्होंने वीडियो के माध्यम से जानकारी दी है कि साल 2025 सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहने वाला है? ये भी पढ़ें- Varshik Rashifal: मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2025? जानें वार्षिक राशिफल डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---