TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

VIDEO में देखें 2026 Kia Seltos का नया रूप, ADAS 2+ जैसे फीचर्स देखकर चौंक जाएंगे

नई Seltos अब पहले से ज्यादा प्रीमियम, सेफ और टेक-लोडेड हो चुकी है. क्या ये अपने सेंगमेंट की नई बेंचमार्क बनेगी? ये तो वक्त बताएगा उसके पहले वीडियो में देखें इसके Exterior अपडेट, Interior बदलाव और ADAS Level 2+ के सभी नए फीचर्स.

New Kia Seltos: किया ने भारत में पूरी तरह नई 2026 Kia Seltos से पर्दा उठा दिया है. यह मॉडल नई जनरेशन अपडेट के साथ आया है, जिसमें पहले से ज्यादा बोल्ड डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और एडवांस टेक्नोलॉजी पैकेज देखने को मिलता है. इस साल की सबसे अहम कार लॉन्च में से एक मानी जा रही नई सेल्टोस की बुकिंग 11 दिसंबर 2025 की रात 12 बजे से शुरू होगी, जबकि इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग 2 जनवरी 2026 को की जाएगी. नई Kia Seltos को इस तरह डिजाइन किया गया है कि सड़क पर चलते ही यह लोगों का ध्यान खींच ले. इसका साइज पहले के मुकाबले बड़ा किया गया है, जिससे केबिन अब ज्यादा खुला और आरामदायक हो गया है. नई सेल्टोस की लंबाई 4,460 मिमी और चौड़ाई 1,830 मिमी है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे लंबी SUV बनाती है. बढ़े हुए डाइमेंशन की वजह से पैसेंजर्स को ज्यादा लेगरूम और बेहतर कम्फर्ट मिलता है.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---