TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Reliance Staff की पार्टी में नीता अंबानी का महारानी लुक वायरल, यूजर्स ने बांधे तारीफों के पुल

Anant-radhika pre wedding function: सोशल मीडिया पर नीता अंबानी का महारानी लुक खूब वायरल हो रहा है। नीता ने रिलायंस कंपनी के स्टाफ के लिए पार्टी थ्रो की, जिस दौरान वो रेड कलर की साड़ी में ट्रेडिशनल लुक में दिखीं।

Neeta Ambani Maharani look
Anant-radhika pre wedding function: अनंत और राधिका के प्री वेडिंग के कई फोटोज वायरल हैं। इन्हीं फोटोज में नीता अंबानी का महारानी लुक भी शामिल हैं। नीता अंबानी ने डिनर पार्टी में रेड कलर की ट्रेडिशनल साड़ी स्टाइल की थी। इस साड़ी के साथ उन्होंने व्हाइट स्टोन का करोड़ो का रानीहार पहना था। इस लुक में नीता बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। इसके पहले भी नीता 500 करोड़ का नेकलेस पहन कर सबको हैरत में डाल दिया था। दरअसल, अंबानी परिवार ने 6 मार्च को कंपनी रिलायंस के स्टाफ के लिए पार्टी थ्रो की। इस डिनर पार्टी में पूरा अंबानी परिवार एक बार फिर ट्रेडिशनल लुक में दिखा था। इस दौरान सलमान और शाहरुख भी पार्टी में नजर आएं। वीडियो में देखें पूरा रिपोर्ट।


Topics:

---विज्ञापन---