NEET 2024: गुजरात-टू-बिहार-हरियाणा NEET का 67 कनेक्शन…Grace Marks पर छिड़ा विवाद
नीट की टाॅपर नहीं पास कर पाई 12वीं की परीक्षा
NEET Paper Leak: बिहार और नालंदा जिले में 5 मई को नीट पेपर लीक का मामला सामने आई है। इसके साथ ही कुछ लोगों की गिरफ्तारी के साथ-साथ नीट पेपर के कुछ आधे जले हिस्से भी पाए गए, जिसमें करीब-करीब 74 सवाल दिख रहे हैं।
पुलिस ने एनटीए (National Testing Agency) से ओरिजिनल प्रश्न पत्र देने को कहा, ताकि जांच हो पाए और पता चल सके कि ये सवाल सही या नहीं है।
दूसरी घटना में गुजरात के गोधरा में एक सेंटर पर पैसा लेकर छात्रों को नीट परीक्षा में पास करवाने का मामला सामने आया है। आखिर क्यों उठ रहे हैं नीट एग्जाम पर सवाल? छात्रों को क्यों ग्रेस मार्क्स दिए गए? क्या पटना में पेपर हुआ लीक? क्या है पूरा मामला और फिलहाल, एनटीए (NTA) ने ग्रेस मार्क पर क्या सफाई दी है और क्या है विवाद और इसके कनेक्शन गुजरात-टू-बिहार-हरियाणा से कैसे हैं जुड़े, आइए जानें इस वीडियो की मदद से-
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.