TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Video: वृंदावन की होली में क्यों उठी मुस्लिमों के बैन की मांग? संत समाज ने बताई वजह

Muslim Ban in Braj Vrindavan Holi: मथुरा-वृंदावन में होली का आगाज हो चुका है। ऐसे में संत समाज के लोगों ने बृज की होली में मुस्लिमों की एंट्री पर बैन लगाने की मांग की है। आखिर इसकी क्या वजह है?

Muslim Ban in Braj Vrindavan Holi: होली का त्योहार नजदीक आ रहा है। मथुरा-वृंदावन की होली पूरे देश में मशहूर है। देश के अलग-अलग कोनों से लोग बृज की होली का लुत्फ उठाने जाते हैं। मगर महाकुंभ के बाद अब बृज की होली में भी मुस्लिमों को बैन करने की मांग उठ रही है। संत समाज के कई लोगों ने बृज की होली में मुस्लिमों को न घुसने देने की अनुमति मांगी है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि संत समाज ने आखिर यह मांग क्यों उठाई? निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि का कहना है कि जब भी मुस्लिमों का त्योहार आता है तो वो उसे उत्सव की तरह मनाते हैं और जब हिन्दुओं का त्योहार आता है तो उसको ये बिगाड़ना चाहते हैं। वो हिन्दू-मुसलमान युद्ध चाहते हैं, चाहे संभल हो या बरेली। हम यह मांग इसलिए उठा रहे हैं कि रमजान का महीना चल रहा है, ऐसे में कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। वीडियो में देखें संत समाज का पूरा बयान


Topics:

---विज्ञापन---