TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

6,6,6,6,6,6… साउथ अफ्रीका की धरती पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने मचाई तबाही

Sherfane Rutherford: साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में शेरफेन रदरफोर्ड ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया है. रदरफोर्ड ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 313 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचाते हुए महज 15 गेंदों में 47 रनों की शानदार पारी खेली.

Sherfane Rutherford

Sherfane Rutherford: आईपीएल 2026 के ऑक्शन से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने कुछ खिलाड़ियों को ट्रेड किया था. इतिहास गवाह है कि एमआई जिन प्लेयर्स पर भी दांव लगाती है वो अपने प्रदर्शन से खूब महफिल लूटते हैं. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड को मुंबई ने इस बार गुजरात से ट्रेड करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है. मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल होते ही रदरफोर्ड बल्ले से धमाल मचा रहे हैं.

साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में रदरफोर्ड ने प्रिटोरिया कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए सिर्फ 15 गेंदों में 47 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. अपनी इस इनिंग में रदरफोर्ड ने एक या दो नहीं, बल्कि छह सिक्स जमाए. 313 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए रदरफोर्ड ने विपक्षी टीम के बॉलिंग अटैक की जमकर धज्जियां उड़ाईं. दूसरे छोर से उन्हें डेवाल्ड ब्रेविस का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने सिर्फ 13 गेंदों पर 36 रन कूटे. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---