Ravi Shastri England Team: इंग्लैंड टीम का टेस्ट क्रिकेट में हाल बेहाल है. लगातार तीन टेस्ट मैच हारने के साथ ही इंग्लिश टीम का एक बार फिर एशेज सीरीज को जीतने का सपना महज सपना बनकर ही रह गया. हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम की बैजबॉल अप्रोच पिछले कुछ समय में इंग्लैंड को काफी भारी पड़ी है. एशेज सीरीज गंवाने के बाद मैकुलम को पद से हटाने की मांग उठ रही है.
ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: कोहली-रोहित के अगले मैच का होगा LIVE टेलीकास्ट? सामने आया बड़ा अपडेट
---विज्ञापन---
इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने रवि शास्त्री को इंग्लैंड का अगला कोच बनाने की अपील की है. एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पनेसर ने कहा कि शास्त्री के पास ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराने का अनुभव मौजूद है. बता दें कि शास्त्री की अगुवाई में टीम इंडिया ने कंगारुओं को 2018-19 और 2020-21 में हराया था. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लगातार दो बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतने में सफल रही थी. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.
---विज्ञापन---