TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

रोहित-विराट का खास सम्मान, ‘मियां भाई’ को देश कर रहा सलाम, एक ही दिल कितनी बार जीतोगे Siraj!

Kohli-Rohit Siraj: इंग्लैंड दौरे पर अपनी गेंदबाजी से जमकर महफिल लूटने वाले मोहम्मद सिराज ने ऐसा काम कर दिया है, जिसके लिए उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है।

Mohammad Siraj

Kohli-Rohit Siraj: मोहम्मद सिराज के लिए इंग्लैंड दौरा बेहद यादगार रहा। सिराज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के नायक रहे। मैदान के साथ-साथ मियां भाई ग्राउंड के बाहर भी फैन्स का जमकर दिल जीत रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रही फोटो सिराज के घर की है।

इस फोटो में सिराज पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि फोटो के पीछे बैकग्राउंड में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जर्सी की तस्वीर लगी हुई है। दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की जर्सी को सिराज ने अपने घर में फ्रेम कराकर टांग रखा है।

---विज्ञापन---

विराट-रोहित के लिए सिराज का यह प्यार देखकर फैन्स मियां भाई की खूब तारीफ कर रहे हैं। सिराज को विराट कोहली को काफी मानते हैं। आरसीबी में रहते हुए कोहली ने अपनी कप्तानी में सिराज को काफी मौके दिए थे। वहीं, रोहित भी सिराज को काफी बैक करते हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---