TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Met Gala में फॉलो करने होंगे 6 सीक्रेट रूल्स, नहीं तो हो सकते हैं बैन

दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला के कुछ रूल्स भी हैं, जो स्टार्स को फॉलो करने होते हैं। अगर कोई इन रूल्स को नहीं मानता है, तो उन्हें इस इवेंट से बैन भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में....

Met Gala
दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट 'मेट गाला 2025' का आगाज जल्द ही होने वाला है। दुनियाभर के तमाम स्टार्स इस इवेंट में अपने-अपने फैशन का जलवा दिखाते नजर आएंगे। इस बार मेट गाला में कियारा आडवाणी, शाहरुख खान और दिलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले हैं। मेट गाला में तमाम भारतीय स्टार्स हिस्सा लेते हैं, लेकिन इस इवेंट के कुछ रूल्स भी हैं, जिन्हें सख्ती से फॉलो करना होता है।

क्या हैं मेट गाला के सीक्रेट रूल्स?

अगर इस इवेंट के सीक्रेट रूल्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस फैशन शो में नो फोन और नो सेल्फी पॉलिसी है। इसके अलावा इस इवेंट में सिर्फ इंविटेशन कॉर्ड से ही एंट्री मिलती है मतलब इस शो में कोई फ्री एंट्री नहीं होती है। इसके अलावा मेट गाला में प्याज और लहसुन पर भी बैन है। वहीं, दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट (2025 मेट गाला) में नो स्मोकिंग रूल है। इसके अलावा शो में पहले से ही स्टार्स की ड्रेस अप्रूव होती है। साथ ही सीटिंग प्लान भी पहले से तय होता है कि कौन किसके संग बैठेगा? ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- Met Gala से ब्लैकलिस्ट हैं Donald Trump! अमेरिकी राष्ट्रपति ने फैशन शो में Melania को किया था प्रपोज


Topics:

---विज्ञापन---