TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

VIDEO: जरूरत पड़ने पर चलाया ऑटो, जानें कौन हैं ईरानी कप में तहलका मचाने वाले मोहम्मद जुनैद खान?

Juned Khan: कन्नौज के रहने वाले तेज गेंदबाज जुनैद खान का संघर्ष काफी मुश्किलों में बीता है। उन्हें मुंबई में अपने शुरुआती दिनों के दौरान ऑटो रिक्शा तक चलाना पड़ा था।

Mohammed Juned Khan
Who Is Mohammed Juned Khan: अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में मुंबई की टीम 27 साल बाद ईरानी कप जीतने में सफल रही। टीम ने फाइनल में रेस्ट ऑफ इंडिया को मात दी। इस बार मुंबई की टीम में एक ऐसे तेज गेंदबाज ने एंट्री की, जो जरूरत पड़ने पर एक समय ऑटो भी चला चुका है। हम यहां बात कर रहे हैं युवा मोहम्मद जुनैद खान की। उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई को 15 साल बाद ईरानी कप की ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका दिलाई। बता दें कि इस तेज गेंदबाज का क्रिकेट का सफर काफी संघर्ष से भरा रहा है। जुनैद क्रिकेटर बनने के लिए मुंबई पहुंचे, लेकिन उनका खेलना आसान नहीं था। उन्हें मुंबई में शुरुआती दिनों के दौरान ऑटो रिक्शा भी चलाना पड़ा। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: ये भी पढ़ें: CPL 2024: फाफ डु प्लेसिस को देख फैंस को याद आए रोहित- मेसी, वीडियो वायरल यह भी पढ़ें: भारत को विश्व कप जिताने वाला क्रिकेटर, एक गलती ने बर्बाद किया करियर, अब बना यूट्यूबर


Topics:

---विज्ञापन---