TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में गिरी बीजेपी सरकार? MVA देगी पटखनी! क्या हैं हार के फैक्टर्स?

Maharashtra Election 2024 Survey Results: महाराष्ट्र में चुनाव से पहले ही कई लोगों ने अपना रुख साफ कर दिया है। सी-वोटर्स के सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र के मुकाबले में MVA गुट महायुति पर भारी पड़ सकता है।

Maharashtra Election 2024 Survey: महाराष्ट्र की कमान इस बार किसके हाथों में जाएगी? इसका फैसला तो 23 नवंबर को आने वाले नतीजों से होगा। मगर क्या आप जानते हैं कि महाराष्ट्र में जीत का रुख किसकी तरफ है? महायुति या महाविकास अघाड़ी (MVA) महाराष्ट्र में कौन सा गुट बाजी मारेगा, इसका संकेत हाल ही में हुए एक सर्वे में सामने आया है। सी वोटर्स के सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र में इस बार बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ सकता है। वहीं MVA भी महायुति पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। सी वोटर्स के सर्वे के अनुसार 51.3 प्रतिशत लोग महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन चाहते हैं। वहीं 41 फीसदी लोग राज्य में फिर से बीजेपी की सरकार चाहते हैं। इस सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए उनकी पहली पसंद कौन है? इसके जवाब में 27.6 प्रतिशत लोगों ने एकनाथ शिंदे, 22.9 प्रतिशत लोगों ने उद्धव ठाकरे, 10 फीसदी लोगों ने देवेंद्र फडणवीस, 5.9 प्रतिशत लोगों ने शरद पवार और 3.1 प्रतिशत लोगों ने अजित पवार के नाम पर मुहर लगाई है। पूरा सर्वे जानने के लिए देखें वीडियो...


Topics:

---विज्ञापन---