TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

Video: रेप-मर्डर करने वाले को कैसे पहचानें? जानें मनोचिकित्सक डॉ निमेश देसाई से

Sexual Instincts Identification: कोलकाता रेप मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय के जैसी प्रवृत्ति रखने वाले लोगों की पहचान कैसे करें? साइकोलॉजिस्ट ने संजय रॉय का साइको टेस्ट किया और उस रिपोर्ट के आधार पर डॉ निमेश देसाई अपना व्यू पेश कर रहे हैं, देखिए यह रिपोर्ट...

डॉक्टर रेप-मर्डर केस में दोषी संजय रॉय को मिली सजा। (File Photo)
How to Identify Sexual Instincts of Man: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 10 अगस्त 2024 की अलसुबह एक इंसान की हैवानियत का घिनौना रूप देखने को मिला। एक शख्स ने एक लड़की के साथ रेप किया। इस दौरान उसने लड़की के साथ दरिंदगी की हदें पार की। उसे बुरी तरह मारा पीटा, करीब एक घंटा वह अपनी हवस बुझाता रहा। लड़की का दर्द तकलीफ देते हुए उसके अंदर के जानवर ने लड़की को बुरी तरह नोचा। लड़की ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया, लेकिन उस हैवान को अपने किए का पछतावा तक नहीं हुआ। हैवानियत और दरिंदगी करने के बाद वह घर जाकर सो गया। सुबह पूरे देश ने जो खौफनाक मंजर देखा, लड़कियां सिहर गईं। पोस्टमार्टम, ऑटोप्सी करने वाले डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में दरिंदगी की कहानी बयां की। मनोचिकित्सकों ने आरोपी संजय रॉय का साइको टेस्ट किया तो पता चला कि संजय बाहर से नॉर्मल आदमी नजर आता है, लेकिन उसके दिल दिमाग में गंदगी भरी है। उसकी प्रवृत्ति एक जानवर जैसी निर्दयी है। इसलिए लड़की के साथ उसने जानवरों जैसा सुलूक किया। कोलकाता केस देखकर लोगों को डर सताने लगा कि वे अपनी बहू-बेटियों, बहनों को रेप और हत्या करने की मानसिकता वाले आदमियों से कैसे बचाएं? आखिर लड़कियों अपना बचाव कैसे करेंगी? कैसे वे पहचान पाएंगी कि इस लड़के या आदमी की नीयत ठीक नहीं है तो इससे बचकर रहना है। इस बारे में मनोचिकित्सक डॉ निमेश देसाई अपनी राय रख रहे हैं, देखिए News24 की स्पेशल रिपोर्ट...


Topics:

---विज्ञापन---