TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

12 भाई-बहनों संग नीता अंबानी ने बिताया बचपन, जानिए मुकेश अंबानी की साली के बारे में

Neeta ambani personal life: नीता अंबानी का मायके के परिवार के बारे में कम लोग जानते हैं। क्या आप जानते हैं कि नीता का बचपन ज्वाइंट फैमिली में बीता है और उनकी छोटी बहन बिल्कुल उनके जैसी ही दिखती हैं। जानिए नीता की छोटी बहन ममता दलाल के बारे में।

neeta ambani with sister
Neeta ambani personal life: क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपना बचपन ज्वाइंट फैमिली में रही हैं। उन्होंने 11 भाई बहनों के साथ बचपन बिताया है। नीता अंबानी के मायके वाले अक्सर लाइमलाइट से दूर रहते हैं। मगर नीता अंबानी की वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं। नीता अंबानी की सगी छोटी बहन ममता दलाल भी नीता की तरह ही खूबसूरत है। नीता की बहन उम्र में उनसे 4 साल छोटी हैं। ममता की पेशे से शिक्षक है और खास बात यह है कि वह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का मैनेजमेंट संभालती है। वह देश की कई बड़े सेलिब्रिटीज के बच्चों को पढ़ चुके हैं। ममता की सैलरी भी लाखों में है। वो ज्यादातर मीडिया की चमक धमक से दूरी बनाकर रखती हैं, यही कारण है कि वो नीता अंबानी के साथ भी कम ही दिखती हैं। वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट।


Topics:

---विज्ञापन---