Know about anjali merchant: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के बाद अब सोशल मीडिया पर उनकी साली को लेकर चर्चा हो रही है। अंबानी और मर्चेंट परिवार के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन फोटोज में अनंत अंबानी की होने वाली बड़ी साली अंजलि मर्चेंट मजीठिया भी शामिल हैं। अंजलि ने करियर की शुरुआत साल 2006 एडवरटाइजिंग इंटर्न के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने Merk में इंटर्नशिप क। 2012 में उन्होंने अपने पिता वीरेन ए मर्चेंट की एनकॉर हेल्थकेयर को ज्वाइन किया। वो फिलहाल एनकॉर हेल्थकेयर और माइलॉन मेटल्स की डायरेक्टर के पद पर हैं। वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट।
---विज्ञापन---
Anant Ambani की साली से मिलिए, करोड़ों की मालकिन हैं राधिका मर्चेंट की बहन अंजली
Know about anjali merchant: अनंत और राधिका के बाद अब लोग अनंत अंबानी की साली के बारे में सर्च कर रहे हैं। जानिए क्या करती हैं अनंत अंबानी की होने वाली साली अंजली मर्चेंट।
First published on: Mar 13, 2024 08:31 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें