TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Video: केतु-मंगल का साथ इन 3 जन्मतिथि वालों को दिलाएगा सफलता, धैर्य को बनाएं दोस्त

Mulank 7 Bhavishyafal 2025: छाया ग्रह केतु मूलांक 7 के स्वामी हैं, जिनकी विशेष कृपा इनके ऊपर बनी रहती है। जून माह में केतु और मंगल सिंह राशि में मौजूद रहेंगे, जिनका साथ मूलांक 7 वालों के लिए अच्छा रहेगा। चलिए प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं मूलांक 7 वालों के जून माह के भविष्यफल के बारे में।

Mulank 7 Bhavishyafal June 2025: ज्योतिष शास्त्र में केतु और मंगल, दोनों ग्रहों का खास महत्व है। केतु को जहां तंत्र-मंत्र, मोक्ष, वैराग्य और आध्यात्मिक विकास का दाता माना गया है, वहीं मंगल एक शुभ ग्रह हैं, जो व्यक्ति को नई ऊर्जा, साहस, हिम्मत, सफलता और अच्छी सेहत प्रदान करते हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, इस समय केतु सिंह राशि में मौजूद हैं, जहां पर वह 5 दिसंबर 2026 तक रहेंगे। इस बीच 7 जून को मंगल ने सिंह राशि में कदम रखा है, जहां पर वह 28 जुलाई 2025 तक रहेंगे। केतु को मूलांक 7 (किसी भी माह की 7, 15 और 25 पर जन्मे लोग) का स्वामी माना जाता है, जिन पर जन्मे लोगों के ऊपर केतु ग्रह का खास प्रभाव पड़ता है।

अब केतु और मंगल साथ में सिंह राशि में मौजूद हैं। ऐसे में मूलांक 7 वालों पर केतु और मंगल दोनों का प्रभाव पड़ रहा है। जून माह में मूलांक 7 वाले यदि धैर्य को अपना दोस्त बनाते हैं तो इन्हें सफलता जरूर मिलेगी। इसके अलावा, पुराने निवेश से भी लाभ होगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि मूलांक 7 वालों की जून माह में किस चीज में रुचि ज्यादा रहेगी तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।

ये भी पढ़ें- Longest Day 2025: 21 जून को 14 से 16 घंटे तक चमकेंगे सूर्य देव, इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---