TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Video: मंगल-केतु का साथ इन 3 जन्मतिथि वालों के लिए नहीं रहेगा शुभ, बढ़ेगा आर्थिक बोझ

Mulank 9 Bhavishyafal 2025: जून माह में मंगल और केतु का संयोग कुछ जन्मतिथि वालों के लिए शुभ नहीं रहेगा, जिसके कारण उनके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। चलिए प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं कि 30 जून तक किन 3 जन्मतिथि वालों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Mulank 9 Bhavishyafal 2025: मंगल और केतु, दोनों ही महत्वपूर्ण ग्रह हैं। मंगल को जहां साहस, ऊर्जा, बिजली और पराक्रम का दाता माना जाता है, वहीं केतु को मोक्ष, तंत्र-मंत्र, वैराग्य, और आध्यात्मिक विकास का कारक माना गया है। अंक शास्त्र के अनुसार, मंगल देव मूलांक 9 के स्वामी हैं। जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 है। जून माह में मंगल और केतु साथ में रहेंगे, जिसके कारण मूलांक 9 वालों का जीवन प्रभावित होगा। खासकर रिश्ते, करियर, और आर्थिक स्थिति में परिवर्तन आने के योग हैं। कोई नया और बड़ा निवेश इस महीने मूलांक 9 वालों का आर्थिक बोझ बढ़ा सकता है। रिश्तों में अनबन रहेगी, जिसको सुधारने के लिए प्रयास करना होगा। लेकिन जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं। यदि आप जानना चाहते हैं कि मूलांक 9 वालों को 30 जून 2025 तक और किन-किन समस्याओं के कारण तनाव रहेगा तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें। ये भी पढ़ें- Longest Day 2025: 21 जून को 14 से 16 घंटे तक चमकेंगे सूर्य देव, इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---