TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Video: ट्रेन में बैठे यात्री पर गिरी अपर बर्थ, मौत पर Railway की सफाई-सीट में नहीं थी कोई गड़बड़ी

Kerala Delhi Train Accident News: केरल से दिल्ली आ रही ट्रेन में एक पैसेंजर की अपर बर्थ गिरने से मौत हो गई। यात्री को हादसे के बाद एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। अब हादसे के मामले में रेलवे ने बयान जारी किया है। रेलवे ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया है।

Kerala Delhi Train Accident: केरल से दिल्ली आ रही ट्रेन में निचली सीट पर बैठे एक यात्री पर अपर बर्थ गिर गई। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। ट्रेन केरल के एर्नाकुलम से चली थी। एस6 कोच में सवार यात्री की मौत हुई है। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल पैसेंजर को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रेलवे की ओर से अब बयान जारी कर बताया गया है कि हादसा कैसे हुआ? ट्रेन पिछले सप्ताह ही केरल से दिल्ली के हजरत निजामुद्दी रेलवे स्टेशन के लिए निकली थी। लेकिन बीच सफर में ही एक यात्री की मौत हादसे से हो गई। अचानक बर्थ गिरने के कारण चीख पुकार मच गई थी। आनन-फानन में रेलवे ने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका और यात्री को इलाज के लिए दाखिल करवाया। बताया जा रहा है कि यात्री की गर्दन 3 जगह से टूट गई थी। डॉक्टरों ने 3 ऑपरेशन किए, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मृतक की पहचान 62 साल के अली खान के तौर पर हुई है। आइए देखते हैं ये विस्तृत रिपोर्ट... यह वीडियो भी देखें:Video: क्या राहुल गांधी बनेंगे ‘शैडो प्रधानमंत्री’? कितना पावरफुल है नेता प्रतिपक्ष का पद यह वीडियो भी देखें:सफेद साड़ी… हाथों में संविधान, डिंपल यादव की शपथ का Video क्यों हो रहा वायरल?


Topics:

---विज्ञापन---