TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

टीवी की विलेन ने पति का घर छोड़ा, बॉयफ्रेंड से मिला धोखा, शराब पीकर किया हंगामा; आपने पहचाना?

Kamya Punjabi: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तलाक और बॉयफ्रेंड से मिले धोखे का दर्द सह चुकी है। एक रिश्ते से वो खुद भागी, दूसरे ने उन्हें डिप्रेशन में डाल दिया।

इस एक्ट्रेस ने प्यार में झेली कई मुश्किलें। (Photo Credit- Instagram)

Kamya Punjabi: टीवी की पॉपुलर विलेन काम्या पंजाबी की प्रोफेशनल लाइफ का ग्राफ तो सिर्फ ऊपर गया है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं। एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ काफी कंट्रोवर्शियल है। काम्या का दिल एक बार दिव्यांका त्रिपाठी के ऑन स्क्रीन पति यानी एक्टर करण पटेल पर आया था। दोनों का अफेयर चला, लेकिन एक्ट्रेस को प्यार में धोखा मिला। दरअसल, करण का परिवार काम्या को अपनाने के लिए तैयार नहीं था। वो तलाकशुदा और एक बच्ची की मां थीं।

इसके अलावा करण एक्ट्रेस से उम्र में कई साल छोटे थे, जिसके चलते उनके घरवालों को इस रिश्ते से आपत्ति थी। बाद में करण ने एक्ट्रेस अंकिता भार्गव से शादी कर ली। इस धोखे के बाद काम्या ने एक पार्टी में शराब पीकर खूब हंगामा किया था। वैसे ये पहली बार नहीं था जब काम्या की लव लाइफ में तूफान आया हो। इससे पहले एक्ट्रेस ने 2003 में बंटी नेगी से शादी की थी। 1 साल बाद ही ये रिश्ता डगमगा गया, फिर भी दोनों ने इस शादी का बोझ 10 साल ढोया। वो पति से इस कदर तंग आ चुकी थीं कि जब वो बिस्तर पर बीमार पड़े थे, तो काम्या बेटी संग उनका घर छोड़कर भाग निकली थीं।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---