TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Kamal Nath के साथ Congress छोड़ने वाले नेताओं की लिस्ट वायरल! पार्टी ने बहाने से दी नसीहत

Kamal Nath Congress Leaders List Viral: कांग्रेस नेताओं की एक पुरानी लिस्ट वायरल हुई है, जिनमें पार्टी छोड़ने वाले 62 नेताओं के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट के जरिए कांग्रेस हाईकमान ने मध्य प्रदेश के नेताओं को नसीहत देने की कोशिश भी की है, क्योंकि लिस्ट में शामिल कई नेताओं का पुर्नवास नहीं हुआ है, जिनसे सभी सबक ले सकते हैं।

ज्योतिराधित्य सिंधिया, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह
Congress Leaders List Viral Who Left Party: मध्य प्रदेश से कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच मध्य प्रदेश के उन नेताओं की पुरानी सूची वायरल हुई है, जो कांग्रेस छोड़ चुके हैं या छोड़ने वाले हैं। इस वायरल सूची के जरिए कमलनाथ और उनके समर्थकों को इशारों-इशारों में नसीहत देने की कोशिश की गई है। वायरल सूची में उन 62 नेताओं के नाम हैं, जिन्होंने बीते 5 साल में कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टी जॉइन की। चर्चा है कि कमलनाथ कांग्रेस को ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह झटका दे सकते हैं। सिंधिया अपने साथ 28 कांग्रेस नेताओं को लेकर गए थे। अब देखने वाली बात यह होगी कि कमलनाथ अपने साथ कितने नेताओं को लेकर जाएंगे? क्योंकि अटकलें हैं कि कमलनाथ के समर्थक विधायक और नेता भी दिल्ली पहुंच गए हैं। कमलनाथ खुद बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, जिन्हें इस पुरानी सूची को वायरल करके नसीहत दी गई है, देखिए लिस्ट में किस-किस का नाम है?


Topics:

---विज्ञापन---