TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Video: 70 की उम्र में चौथी बार दूल्हा बना था ये दिग्गज एक्टर, 29 साल छोटी एक्ट्रेस को बनाया हमसफर

'खून भरी मांग', 'कच्चे धागे' और 'मैं हूं ना' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कबीर बेदी ने चार शादियां की हैं। उनकी चौथी शादी 29 साल छोटी ब्रिटिश एक्ट्रेस से हुई थी, जिसके साथ वह बेहद खुश हैं।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने जब से गौरी स्प्रैट के साथ रिलेशनशिप कंफर्म किया है उसके बाद से उनकी शादी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि शादी के सवाल पर सुपरस्टार ने कहा था कि 60 की उम्र में उन्हें शादी करना शोभा नहीं देगा। आज हम आपको बॉलीवुड के उस दिग्गज एक्टर के बारे में बताएंगे जिसने 70 साल की उम्र में चौथी शादी करते हुए अपने फैंस को चौंका दिया था। ये कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर एक्टर कबीर बेदी हैं जिन्होंने एक या दो नहीं बल्कि चार शादियां की हैं।

ब्रिटिश एक्ट्रेस को बनाया हमसफर

कबीर बेदी की पहली शादी 1969 में डांसर प्रोतिमा बेदी से हुई थी। दोनों के दो बच्चे पूजा बेदी और सिद्धार्थ हुए। इसके बाद एक्टर ने दूसरी शादी ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस से की। यह शादी भी नहीं चल सकी और एक्टर ने तीसरी शादी रेडियो प्रेजेंटर निक्की से की थी। साल 2005 में तलाक लेने के बाद अपने 70वें जन्मदिन पर कबीर बेदी ने चौथी शादी 2016 में ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस, मॉडल और फिल्म प्रोड्यूसर परवीन दुसांज से की। परवीन एक्टर से करीब 29 साल छोटी हैं। यह भी पढ़ें: बी हैप्पी' के लिए अभिषेक बच्चन कैसे बने रेमो डीसूजा की पहली पसंद? हुआ रिवील


Topics:

---विज्ञापन---