Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Video: शादी को लेकर राहुल गांधी ने कश्‍मीरी लड़क‍ियों से क‍िया ये वादा!

Rahul Gandhi on Marriage: जम्‍मू कश्‍मीर में व‍िधानसभा चुनावों को लेकर राजनीत‍िक दल प्रचार में जुट गए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी हाल में कश्‍मीर में थे। इस दौरान उन्‍होंने कश्‍मीर की लड़क‍ियों से कई मुद्दों पर खुलकर बात की।

Rahul Gandhi in Kashmir
Jammu Kashmir Assembly Election: जम्‍मू कश्‍मीर में व‍िधानसभा चुनावों के ल‍िए तमाम राजनीत‍िक पार्ट‍ियों ने अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाल ही में कश्‍मीर में थे। इस दौरान उन्‍होंने कश्‍मीर की कई लड़क‍ियों के साथ बात की। कांग्रेस ने एक वीड‍ियो जारी क‍िया है। इन लड़क‍ियों ने उनके साथ अपने मन की कई बातें साझा कीं। हालांक‍ि इस दौरान शादी को लेकर भी बात चली। उन्‍होंने प्रियंका गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी सभी पर खुलकर बात की। लड़क‍ियों ने शादी के बारे में वह क्‍या सोचती हैं, इस पर खुलकर बात की। समाज के अन्‍य मुद्दों पर भी उन्‍होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ अपने व‍िचार साझा क‍िए। इसी बीच हल्‍के फुल्‍के अंदाज में उन्‍होंने राहुल गांधी से पूछ ल‍िया क‍ि वह शादी कब कर रहे हैं। जब उनसे पूछा गया क‍ि जब आप शादी करेंगे तो क्‍या उन्‍हें बुलाएंगे, तो उन्‍होंने जो जवाब द‍िया, वह देख‍िए इस वीड‍ियो में।


Topics:

---विज्ञापन---