TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

तलाक के बाद गायब हुए Jai Bhanushali? फैंस को हुई चिंता

Jai Bhanushali: जय भानुशाली और माही विज को लेकर अब भी इंटरनेट पर खूब बातें हो रही हैं. हालांकि, जय को लेकर फैंस थोड़ी टेंशन में भी हैं. सोशल मीडिया पर लोगों के बीच जय को लेकर चर्चा है.

Jai Bhanushali, Mahhi Vij. image credit- social media

Jai Bhanushali: जय भानुशाली और माही विज अब साथ नहीं हैं. जबसे से कपल ने अपने अलग होने का ऐलान किया है, तबसे ही फैंस बेहद मायूस है. इतना ही नहीं बल्कि बल्कि माही से अलग होने के बाद जय सोशल मीडिया पर भी कुछ खास एक्टिव नहीं हैं. लोगों के बीच चर्चा है कि आखिर कहां गए जय भानुशाली?

जय भानुशाली ने ना सिर्फ फोन बल्कि लोगों से भी दूरी बना ली है. फैंस को अब टेंशन है कि आखिर कहां और किस हाल में हैं, तारा के पापा. जहां माही लगातार ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं, तो वहीं जय को लेकर फैंस थोड़े परेशान से नजर आए. इतना ही नहीं बल्कि एक बार फिर से इंटरनेट पर कई तरह के सवाल हैं. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---