TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Video: इजरायल में मचा बवाल! देश में ही थे Benjamin Netanyahu के दुश्मन, घर पर अटैक को लेकर खुलासा?

Israel PM House Attack Update: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू के घर पर ड्रोन अटैक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। उनके दुश्मन देश में ही छिपकर बैठे थे और उनकी जासूसी करके जानकारियां दुश्मनों तक पहुंचा रहे थे। देखें यह स्पेशल रिपोर्ट...

PM Benjamin Netanyahu House Drone Attack Update: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जंग अपने चरम पर है। लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह को खत्म करने का संकल्प लेने के बाद इजरायल लगातार लेबनान में हमले कर रहा है। 7 अक्टूबर 2023 से न सिर्फ एयर स्ट्राइक, बल्कि जमीनी लड़ाई भी जारी है। हिजबुल्लाह भी लगातार जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर मिसाइलें और ड्रोन दाग रहा है। हिजबुल्लाह ने तो इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू के घर पर भी हमला किया। इजरायल ने ड्रोन अटैक किया, जिसमें प्रधानमंत्री और उनका परिवार बाल-बाल बच गया। इजरायल की सेना ने इसकी जांच की तो पता चला कि दुश्मनों ने एजेंटों से जासूसी कराई थी। प्रधानमंत्री नेतनयाहू के दुश्मन अपने देश में ही छिपे थे। सेना ने एक्शन लेते हुए 7 जासूस दबोचे हैं, जिनमें इजरायल का एक सैनिक भी शामिल है। यह 7 जासूस पैसों के लिए गद्दार बने। लालच में आकर देश के सैन्य ठिकानों, गोला बारूद और परमाणु हथियारों की जानकारी दुश्मनों तक पहुंचा रहे थे। 2 साल तक जासूसी करते हुए और इन्होंने करीब 600 मिशन पूरे किए। टाइम्स ऑफ इजराइल ने PM नेतन्याहू के घर ड्रोन अटैक की पुष्टि की। नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा बाहर गए हुए थे, इसलिए उनकी जान बच गई, लेकिन घर ध्वस्त हो गया। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने इस एयर स्ट्राइक को रोकने में नाकाम रहा, लेकिन हमले की जांच करते हुए जासूसों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। देखें News24 की ये स्पेशल रिपोर्ट...


Topics:

---विज्ञापन---