TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Israel में भीषण तबाही; दुश्मनों के 2 दिन में 9 हमले, मिलिट्री बेस पर भी बमबारी, देखें स्पेशल रिपोर्ट

Israel Iran War Latest Update: इजरायल आतंकी संगठनों के खिलाफ युद्ध छेड़कर बैठा है, वहीं इजरायल को इसका भारी खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। एक ही कई देश और संगठन इजरायल के दुश्मन बन गए हैं और लगातार इजरायल पर हमले कर रहे हैं।

Iraq Residence Air Strike on Israel: मध्य पूर्वी देश इजरायल ने 3 देशों फिलिस्तीन, लेबनान और यमन में आतंकी संगठनों का खात्मा करने का प्रण लिया है। यही कारण है कि पिछले एक साल से इजरायल हमास और हिजबुल्लाह पर लगातार आक्रमण कर रहा है। हूतियों को अभी इजरायल ने टारगेट नहीं किया है, लेकिन वह हिट लिस्ट में है। वहीं हमास और हिजबुल्लाह पर आक्रमण के कई देश इजरायल के दुश्मन बन गए हैं। यही कारण है कि हिजबुल्लाह के साथ-साथ कई और देशों में आतंकी संगठन इजरायल पर लगातार हमले कर रहे हैं। इजरायल ने बीते दिनों ईरान पर हमला किया था। अब ईरान समर्थित इराक रजिडेंस ने दावा किया है कि उसने इजरायल के मिलिट्री बेस पर हमला किया है। इजरायल पर पिछले 2 दिन में 9 बार हमले हो चुके हैं और इन हमलों ने इजरायल में काफी तबाही मचाई है। आइए देखें News24 की स्पेशल रिपोर्ट...


Topics:

---विज्ञापन---