TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Esha Deol का वजन बढ़ना भरत को नहीं था बर्दाश्त, पति के लिए एक्ट्रेस ने खुद में किया बदलाव

Isha Deol and Bharat Takhtani:  ईशा देओल और भरत तख्तानी जब से एक दूसरे से अलग हुए हैं, तब से इनकी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। वहीं अब एक्ट्रेस की फिटनेस को लेकर एक बात सामने आई है।

isha deol and bharat takhtani
Isha Deol and Bharat Takhtani: ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक की खबरें इन दिनों सुर्खियां में हैं। जब से ये दोनों अलग हुए तब से इनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे हो रहे हैं। अब खबर आ रही है कि पति भरत ईशा की फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते थे। वो चाहते थे कि ईशा अपने वजन पर पूरा ध्यान दें। वो चाहते थे कि ईशा घर में भी टिप टॉप बनकर रहे। साथ ही जब ईशा ने अपने बेटी को जन्म दिया, तब भरत उनसे चिढ़े हुए रहते थे। इसके बाद एक्ट्रेस ने खुद को बदलने का फैसला लिया। वो भरत के लिए ग्लैमरस लुक रखती थी।


Topics:

---विज्ञापन---