TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

IPL 2026 से पहले संजू सैमसन की हो जाएगी राजस्थान रॉयल से विदाई? DC के साथ करोड़ों की डील पर बुरी खबर आई

Sanju Samson May Stay RR: IPL 2026 ऑक्शन से पहले संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने और किसी अन्य टीम के साथ ट्रेड होने की अफवाहें सामने आ रही थी. बताया गया जा रहा था कि KKR और DC जैसी टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ने में रुचि ले रही हैं. DC के साथ बात फाइनल लग रही थी और उनके बदले ट्रिस्टन स्टब्स के RR में शामिल होने की रिपोर्ट सामने आई थी. अब इस करोड़ों के ट्रेड को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है.

RR नहीं छोड़ रहे संजू सैमसन?

Sanju Samson Trade May Not Happen: IPL 2026 से पहले कई सारे खिलाड़ी अपनी टीम बदल सकते हैं. दिसंबर 2025 में ऑक्शन का आयोजन होगा और इसके पहले संजू सैमसन के ट्रेड होने की अफवाहें सामने आ रही थी. बताया जा रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स से उनकी बात हो थी और करोड़ों की डील में संजू के DC से जुड़ने की रिपोर्ट सामने आई थी. उनकी जगह राजस्थान रॉयल्स में ट्रिस्टन स्टब्स की एंट्री होने की बात कही जा रही थी. अब इसे लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. DC के साथ संजू की करोड़ों की डील शायद नहीं होगी.

संजू सैमसन की हो जाएगी RR से विदाई?

संजू सैमसन काफी सालों से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं और बताया जा रहा था कि शायद अगले IPL सीजन में वो दूसरी टीम के साथ जुड़ जाएंगे. DC का नाम सामने आया था. इसके अलावा दो अन्य टीमें भी उन्हें अपने साथ जोड़ने में रुचि ले रही थी. बताया जा रहा था कि DC के ट्रिस्टन स्टब्स से उन्हें ट्रेड किया जाएगा. हालांकि, अब पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शायद ये ट्रेड नहीं होगा. इसके पीछे एक बड़ा कारण है और उसके बारे में जानने के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: भारतीय बल्लेबाज ने गेंद को कराई ‘तारामंडल’ की सैर, पाक कप्तान की हेकड़ी निकाल जड़ा जोरदार छक्का

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---