TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

IPL 2026 ऑक्शन में कितनों पर लगेगी बोली? इतने विदेशी और भारतीय शामिल, आंकड़ा आया सामने

IPL 2026 Auction All Details: आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. नीलामी के लिए 1 हजार से ज्यादा सुपरस्टार्स ने रजिस्टर कर लिया है और कुछ प्लेयर्स पर 16 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है. आइए IPL ऑक्शन के बारे में हर एक छोटी-बड़ी डिटेल पर नजर डालते हैं.

IPL ऑक्शन से जुड़ी डिटेल्स

IPL 2026 Auction All Details: IPL 2026 ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी में होने वाला है. सभी 10 टीमों ने दो हफ्तों पहले अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी थी. अब ऑक्शन पर सभी की नजर रहने वाली हैं. आपको बता दें कि प्लेयर्स ने नीलामी के लिए अपना नाम दे दिया है. 1355 नाम रजिस्टर हुए हैं लेकिन कुछ ही स्लॉट खाली हैं. सभी टीमों को 5 दिसंबर तक इन 1355 में से पसंदीदा नामों की लिस्ट BCCI को सौंपनी है, फिर उनपर बोली लगेगी.

IPL ऑक्शन में कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली?

टीमों के नाम सौंपने के बाद 16 दिसंबर को IPL ऑक्शन का आयोजन होगा. बता दें कि सभी 10 टीमें मिलाकर 77 स्लॉट खाली हैं. इसमें से 31 विदेशी और 46 भारतीय स्लॉट मौजूद हैं. कई सारे विदेशी प्लेयर्स ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रखा है. वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई ही दो भारतीय प्लेयर हैं, जिनका बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये है. इन सभी पर जरूर नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है और वो करोड़पति बन सकते हैं. IPL ऑक्शन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ‘रोहित-विराट World Cup नहीं खेले, तो अच्छा’, KKR के पूर्व बल्लेबाज ने बयान से चौंकाया!

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---