RR vs KKR: आईपीएल 2025 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगी। दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं, ऐसे में आज के मैच में दोनों ही टीमें अपना खाता खोलना चाहेंगी। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला इस मैच में राजस्थान की कमान एक बार फिर रियान पराग पर होगी, जो लोकल बॉय हैं। ऐसे में वो अपनी टीम को जीत का तोहफा देना चाहेंगे।
अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर बेशक अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हार गई हो, लेकिन डिफैंडिग चैम्पियन होने की वजह से उन्हें कम आंकना राजस्थान को भारी पड़ सकता है। राजस्थान की बात करें तो पिछले मैच में उनकी गेंदबाजी के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 286 रन ठोक दिए थे। ऐसे में गेंदबाज टीम की वापसी कराना चाहेंगे।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।