Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL 2024: हार्दिक पांड्या की कप्तानी से डर गए तिलक वर्मा! याद आई Rohit Sharma की कैप्टेंसी

Tilak Varma Reaction On Rohit Sharma Captaincy: तिलक वर्मा को याद आई रोहित शर्मा की कैप्टेंसी। तिलक वर्मा ने रोहित को बताया सबसे बेतरीन कप्तान।

IPL 2024 Tilak Varma Reaction On Rohit Sharma Captaincy hardik pandya mumbai indians Image Credit: Social Media
Tilak Varma Reaction On Rohit Sharma Captaincy: आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस टीम में बड़ा घमासान मचा हुआ है। अब मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या पांड्या के हाथों में है जिससे काफी फैंस नाराज भी हैं। फैंस के साथ-साथ मुंबई इंडियंस के ही कई खिलाड़ी भी रोहित शर्मा को कप्तानी पद से हटाए जाने को लेकर नाराज दिखे थे। वहीं अब मुंबई इंडियंस के ही एक खिलाड़ी को अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की याद आ गई है। तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के लिए कहा कि मुंबई इंडियंस ने शुरुआत से ही मेरा काफी सोपर्ट किया है ये शानदार फ्रेंचाइजी है। रोहित भाई एक शानदार कप्तान है और बचपन से वो मेरे आइडल रहे हैं। मैं भाग्यशाली हूं जो उनकी कप्तानी में खेला हूं। पूरी रिपोर्ट वीडियो में देखें


Topics:

---विज्ञापन---