TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

RCB vs CSK: 5-5 ओवर का हुआ मैच, तो बढ़ जाएगी आरसीबी की मुश्किल

IPL 2024 RCB vs CSK: आरसीबी और सीएसके के बीच 18 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अहम मुकाबला खेला जाना है। बारिश का साया मैच पर मंडरा रहा है जो आरसीबी के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। आरसीबी बिल्कुल नहीं चाहेगी कि मैच में बारिश हो। वहीं फैंस भी चाहते है मैच पूरा 20-20 ओवर का हो।

ipl 2024 rcb vs csk Royal Challengers Bengaluru Playoff Scenario bengaluru weather 18 may
IPL 2024 RCB vs CSK: आईपीएल 2024 में अब फैंस की नजरें 18 मई पर टिकी हैं। इस दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए इस मैच को जीतना जरूरी है। खासकर आरसीबी इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी, अगर आरसीबी यहां हार जाती है तो वो सीधे प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं इस मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है, इसके चलते भी आरसीबी की थोड़ी टेंशन बढ़ी हुई है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को सीएसके पर जीत के साथ-साथ नेट रनरेट को भी सुधारना होगा। वहीं अगर बारिश के चलते मैच 5-5 ओवर का भी होता है तो भी आरसीबी थोड़ी मुश्किल में दिख सकती है। मैच अगर 5-5 ओवर का होता है तो आरसीबी को अपने 20-20 ओवर वाले माइंडसेट से ही खेलना होगा। 20 ओवर के मैच में आरसीबी को 18 रन से जीत या 18.1 ओवर में सीएसके पर जीत दर्ज करनी होगी। पूरी जानकारी वीडियो में देखें... ये भी पढ़ें:- IPL 2024: RCB और कोहली के लिए 18 मई खास, कहीं CSK पर भारी न पड़ जाए पुराना रिकॉर्ड


Topics:

---विज्ञापन---