TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IPL 2024: CSK की हार झेल नहीं पाया चैंपियन खिलाड़ी, फूट-फूट रोने का वीडियो आया सामने

IPL 2024 Ambati Rayudu Emotional: आरसीबी से मिली हार के बाद सीएसके का आईपीएल 2024 से सफर समाप्त हो गया। सीएसके की हार के बाद पूर्व चैंपियन खिलाड़ी कमेंट्री बॉक्स में रोने लगा था। सीएसके की हार से ये खिलाड़ी टूट गया।

ipl 2024 rcb vs csk Ambati Rayudu emotional commentary box after CSK lose
IPL 2024 Ambati Rayudu Emotional: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अब समाप्त हो चुका है। आरसीबी ने सीएसके को 27 रनों से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था। सीएसके के फैंस टीम की हार से काफी निराश दिखे। इस दौरान एक चैंपियन खिलाड़ी जो पहले सीएसके के लिए भी आईपीएल में खेल चुका है उसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें ये खिलाड़ी कमेंट्री बॉक्स में रोते हुए दिखाई दे रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं अंबाती रायडू की। अंबाती रायडू सीएसके के आईपीएल से बाहर होने के बाद बेहद निराश दिखाई दिए थे, इस दौरान रायडू अपने आंसू भी नहीं रोक पाए थे। दरअसल आरसीबी के खिलाफ सीएसके को 201 रन बनाने थे जिससे टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाती। आखिरी ओवर में टीम को धोनी से उम्मीद थी और माही ने पहली गेंद पर 110 लंबा छक्का लगाकर फैंस की उम्मीदों को बढ़ा दिया था लेकिन फिर अगली गेंद पर धोनी आउट हो गए थे और फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लग गया था। वीडियो में देखें पूरी जानकारी...


Topics:

---विज्ञापन---