Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL 2024: पहले खुद बाहर होगी… फिर इन 5 टीमों का भी पत्ता काट सकती है RCB

RCB May Rule Out These 5 Teams From Playoff: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्लेऑफ से पत्ता कटना लगभग तय माना जा रहा है। आपको बता दें कि आरसीबी बाहर होने के बाद भी खतरनाक रहेगी, क्योंकि बेंगलुरु के निशाने पर 5 टीमें आ चुकी हैं, जिसका समीकरण बिगाड़़ कर उसे बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु।
RCB May Rule Out These 5 Teams From Playoff: विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्थिति बेहद ही खराब है। आरसीबी का प्लेऑफ से पत्ता कटना लगभग तय माना जा रहा है। बेंगलुरु इस आईपीएल सीजन अभी तक कुल 8 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल कर पाई है। अब बेंगलुरु को किसी बात का डर नहीं होगा, क्योंकि वह प्लेऑफ से लगभग बाहर ही हो गई है। अब बेंगलुरु बाकी टीमों का समीकरण बिगाड़ सकती है। बेंगलुरु के निशाने पर एक-तो नहीं, बल्कि कुल 5 टीमें हैं। ये भी पढ़ें:- IPL 2024: मुंबई इंडियंस के लिए अब भी आसान है प्लेऑफ की राह, बस जीतने होंगे इतने मैच

राजस्थान का क्वालीफाई करना तय

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खुद तो प्लेऑफ से बाहर होगी ही, साथ के साथ 5 टीमों को भी अपने साथ बाहर लेकर जा सकती है। इससे बाकी टीमों की भी टेंशन बढ़ी हुई है। आईपीएल 2024 के लिए प्लेऑफ में कौन सी 4 टीमें क्वालीफाई कर सकती है, यह अभी तक कंफर्म नहीं हो सका है। अंकतालिका में राजस्थान की टीम टॉप पोजीशन पर है, ऐसे में उसका क्वालीफाई करना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन इसके अलावा बाकी 3 टीमों की राह में अभी भी आरसीबी रोड़ा बन सकती है। चलिए आपको बताते हैं बेंगलुरु किन 5 टीमों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। इस वीडियो में देखें उन 5 टीमों के नाम...


Topics:

---विज्ञापन---