TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IPL 2024: प्रीति जिंटा के ‘वीर’ शशांक सिंह का पहला इंटरव्यू, बताया ऑक्शन के बवाल का पूरा सच

IPL 2024 Shashank Singh Exclusive Interview: आईपीएल 2024 के तकरीबन हर मैच के बाद एक नया हीरो देखने को मिल रहा है। ऐसा ही पंजाब किंग्स के गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद हुआ। इस मैच के हीरो थे शशांक सिंह। उन्होंने न्यूज 24 स्पोर्ट्स को पहला इंटरव्यू दिया और कई बातों का जवाब दिया। साथ ही ऑक्शन में उनके नाम पर हुए बवाल का सच बताया।

IPL 2024 Punjab Kings New Star Shashank Singh First Interview
IPL 2024 Shashank Singh Exclusive Interview: आईपीएल 2024 में एक के बाद एक नए हीरो सामने आ रहे हैं। उसी बीच एक नया हीरो सामने आया है जो पंजाब किंग्स का है। ऑनस्क्रीन जारा यानी प्रीति जिंटा को अपना नया वीर मिल गया है। यानी पंजाब किंग्स को अपना अगला सुपरस्टार मिला। शशांक ने 29 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाते हुए पंजाब किंग्स को हारा हुआ मैच जीता दिया। इस मैच में जीत के बाद शशांक ने न्यूज 24 स्पोर्ट्स के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की और वैभव भोला के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने ऑक्शन के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में आए शशांक सिंह को गलती से लेने वाले विवाद पर जवाब दिया। उन्होंने ऑक्शन में क्या हुआ था उसका पूरा सच बताया। वहीं ऑक्शन के अगले दिन इसको लेकर संजय बांगड़ से क्या बातचीत हुई इसका भी राज खोला। देखें सभी कुछ जानने के लिए शशांक का पूरा इंटरव्यू:-


Topics:

---विज्ञापन---