TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

IPL 2024: MS Dhoni ने खुद छोड़ी कप्तानी या हटाया गया? CSK के सीईओ ने पूरा सच बताया

IPL 2024 MS Dhoni Leaves CSK Captaincy: आईपीएल 2024 के आगाज से एक दिन पहले धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ते हुए सभी को हैरान कर दिया। एक ऐसा सवाल भी उठा कि धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी है या उन्हें इस पद से हटाया गया है। सीईओ काशी विश्वनाथन ने इस चैप्टर का पूरा सच बताया है।

MS Dhoni Leaves CSK Captaincy or Sacked?
IPL 2024 MS Dhoni Leaves CSK Captaincy: आईपीएल 2024 के आगाज से एक दिन पहले 21 मार्च की दोपहर से हलचल मची हुई है। एमएस धोनी ने अचानक सीजन से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ते हुए सभी को हैरान-परेशान कर दिया। हर माही फैन जानना चाहता है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? फैंस के मन में उससे ज्यादा डर इस बात का है कि क्या यह अब माही के आईपीएल करियर का भी अंतिम दौर है, क्या बस कुछ दिन और वह अपने चहेते खिलाड़ी को मैदान पर देख पाएंगे? इसी बीच एक ऐसा सवाल भी उठ रहा है कि धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी है या उन्हें इस पद से हटाया गया है। इसको लेकर फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने धोनी के कप्तान छोड़ने और रुतुराज के कप्तान बनने के चैप्टर का पूरा सच बताया है। देखें इससे जुड़ी पूरी वीडियो रिपोर्ट:-


Topics:

---विज्ञापन---