TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

IPL 2024: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में क्यों फेल हुई मुंबई इंडियंस? सामने आईं 3 बड़ी वजह

IPL 2024, Why Hardik Pandya Fails As MI Captain: हार्दिक पांड्या ने पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन और रनर अप बनाया। मगर मुंबई इंडियंस में वह बतौर कप्तानी अभी तक नाकाम साबित हुए हैं। आखिर क्या हैं वो कारण जिसकी वजह से हार्दिक मुंबई के लिए अभी तक अच्छे कप्तान नहीं बन पा रहे हैं:-

Hardik Pandya Fails As Mumbai Indians Captain Three Main Reasons Behind It
IPL 2024, Why Hardik Pandya Fails As MI Captain: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। पहले दो मैचों में हार के बाद नए कप्तान हार्दिक पांड्या लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। वहीं कहीं-कहीं यह भी अटकलें लगने लगी हैं कि क्या रोहित शर्मा फिर से कप्तान बन सकते हैं? हालांकि, वो दूर की बात है अगर वर्तमान की बात करें और इस बात को जानना चाहें कि आखिर हार्दिक फेल क्यों हो रहे हैं इसके पीछे तीन प्रमुख वजह हैं? गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात टाइटंस के लिए या रोहित की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए हार्दिक एक अच्छे कप्तान साबित हुए। मगर मुंबई में आते ही अचानकर उन्हें क्या हो गया? यह भयंकर ट्रोलिंग का प्रेशर है, या रोहित से कप्तानी जाने व मुंबई के अलग माहौल का प्रेशर है? ऐसी ही सवालों के जवाब जानने के लिए देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट:-


Topics:

---विज्ञापन---