---विज्ञापन---

IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ को CSK का कप्तान बनाने की 3 वजह, क्या है थाला का ‘मास्टर प्लान’

IPL 2024 Ruturaj Gaikwad CSK Captaincy: एमएस धोनी को वैसे भी अचानक अपने फैसलों से चौंकाने के लिए जाना जाता है। ऐसे ही टेस्ट और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट। ऐसे ही कप्तानी छोड़ना और अब ऐसे ही उन्होंने आईपीएल 2024 से एक दिन पहले कप्तानी छोड़कर किया।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Mar 22, 2024 08:34
Share :
IPL 2024 CSK Captaincy Ruturaj Gaikwad Three Big Reasons

IPL 2024 Ruturaj Gaikwad CSK Captaincy: आईपीएल 2024 से एक दिन पहले जो हुआ उसके बाद पहले मुकाबले से ज्यादा उस वाकये की चर्चा है। हर कोई आरसीबी और सीएसके के ओपनिंग मैच, आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी के बारे में जानने से ज्यादा रुतुराज को सीएसके का नया कप्तान बनाने के कारण को जानने में उत्सुक है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर धोनी ने किस कारण  कप्तानी छोड़ी?

आप इस वीडियो रिपोर्ट को पूरा देखिए और समझिए की आखिरी किन तीन बड़ी वजहों से एमएस धोनी ने रुतुराज गायकवाड़ को अपना उत्तराधिकारी चुना है। थाला को अक्सर उनके अचानक लिए जाने वाले फैसलों के लिए जाना जाता है। इसलिए अगर उन्होंने यह फैसला लिया है तो जरूर कुछ सोचा समझा होगा। इससे जुड़ी भी कई अटकलें लग रही हैं। सबकुछ जानने के लिए देखें पूरा वीडियो:-

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Mar 22, 2024 08:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें