TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IPL 2024 All Captains Salary: ना धोनी, ना हार्दिक ये हैं सबसे महंगे कप्तान, जानें किसे मिलेगी सबसे कम सैलरी

IPL 2024 All Captains Salary: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन के जो 10 कप्तान हो सकते हैं उनकी सैलरी लिस्ट काफी रोचक है। अब इस लिस्ट के सबसे महंगे कप्तान के नाम में बदलाव हो गया है। वहीं सबसे कम सैलरी वाला कप्तान भी बदल गया है। देखिए आईपीएल 2024 के सभी 10 ज्यादा और कम सैलरी वाले कप्तान:-

IPL 2024 All Captains Salary
IPL 2024 All Captains Salary: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन के लिए अब लगभग सभी 10 टीमों के कप्तान तय हो चुके हैं। अगर सबसे महंगे कप्तानों की बात करें तो इस बार 2008 से लेकर 2023 तक आईपीएल में जो नहीं हुआ वो अब होने जा रहा है। इससे पहले कभी भी 20 करोड़ से ऊपर का कप्तान किसी टीम के पास नहीं था। मगर इस बार यह इतिहास रचा जाने वाला है। इसके अलावा अगर सबसे कम सैलरी वाले कप्तान की बात करें तो इसमें भी एक बड़ा खिलाड़ी शामिल है। यानी आगामी सीजन में जो 10 कप्तान होने वाले हैं उनकी अगर सबसे ज्यादा और सबके कम सैलरी की बात करें तो कई उथल-पुथल आगामी सीजन में होने वाले हैं। अभी तक केएल राहुल सबसे महंगे कप्तान थे और ऐडेन मारक्रम सबसे कम सैलरी वाले। अब राहुल से उनकी पोजीशन छिन गई है तो मारक्रम से कप्तानी ही छिन गई है। सभी कप्तानों की सैलरी जानने के लिए देखें पूरी रिपोर्ट:-


Topics:

---विज्ञापन---