India vs South Africa: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां टीम को प्रोटियाज टीम के खिलाफ चार मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी, जहां दोनों टीमें डरबन के किंग्समीड मैदान पर भिड़ेंगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले होगा। इस सीरीज से पहले सूर्यकुमार अपनी कप्तानी में टीम को बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत दिला चुके हैं।
दोनों टीमों का हेड टू हेड देखें तो अब तक दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 15 मैच जीते हैं, जबकि 11 बार प्रोटियाज टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है। फैंस साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के सभी मैच स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख पाएंगे। वहीं जियो सिनेमा पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी।