TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

IND vs SL: पहला वनडे रहा टाई तो क्यों नहीं हुआ सुपर ओवर? जानें क्या कहता है ICC का नियम

India vs Sri Lanka 1st ODI Tie: भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच टाई रहा। इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि सुपर ओवर (Super Over) क्यों नहीं हुआ। आइए आपको इसकी वजह बताते हैं।

भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे टाई।
India vs Sri Lanka 1st ODI Tie: भारत-श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला गया पहला वनडे मुकाबला टाई रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 230 रन बनाए। जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम भी 47.5 ओवर में 230 रन ही बना सकी। इस तरह ये मैच रोमांचक मोड़ पर खत्म होकर टाई हो गया। हालांकि इसके बाद सुपर ओवर नहीं कराया गया, जिसे लेकर फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं क्योंकि टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में सुपर ओवर करवाया गया था। जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। आइए आपको बताते हैं कि सुपर ओवर क्यों नहीं कराया गया और इसे लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के क्या नियम हैं।

क्या हैं वनडे में सुपर ओवर के नियम?

आईसीसी के नियम के मुताबिक, सुपर ओवर का नियम वनडे की द्विपक्षीय सीरीज में लागू नहीं होता। जबकि टी-20 की द्विपक्षीय सीरीज में इसे करवाया जाता है। वनडे में इसे सिर्फ बड़े टूर्नामेंट में ही रखा जाता है। मसलन, वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी या एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में ही इसे मैच का नतीजा निकालने के लिए उपयोग किया जाता है क्योंकि वहां टीमों को पॉइंट्स बांटे जाते हैं। नॉकआउट या निर्णायक मुकाबलों में एक-एक पॉइंट की कीमत होती है। ऐसे में वहां इसकी उपयोगिता बढ़ जाती है। आईसीसी की प्लेइंग कंडीशन में इसका नियम बताया गया है। ये भी पढ़ें: IND vs SL: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1 कप्तान 

जीत की दहलीज तक पहुंच गई थी टीम इंडिया

आपको बता दें कि टीम इंडिया पहले वनडे में जीत की दहलीज तक पहुंच गई थी। शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज ने मिलकर टीम इंडिया का स्कोर बराबर कर दिया था, लेकिन 48वें ओवर में दुबे को चरिथ असलांका ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ 1 रन चाहिए था, लेकिन अर्शदीप सिंह अगली ही गेंद पर आउट हो गए। इस तरह भारतीय टीम हाथ में आया मुकाबला गंवा बैठी। अब दूसरा मैच 4 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा। ये भी पढ़ें: IND vs SL: मेरे को क्या देख रहा है? रोहित शर्मा की आवाज स्टंप माइक में कैद, देखें वीडियो  ये भी पढ़ें: IND vs SL: ओ भाई ये क्या हुआ? नॉट आउट था श्रीलंका का बल्लेबाज, खुद ही लौट गया पवेलियन  ये भी पढ़ें: IND vs SL: काली पट्टी बांधकर खेलने क्यों उतरी टीम इंडिया? ये है वजह 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.