India vs Sri Lanka 1st ODI Tie: भारत-श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला गया पहला वनडे मुकाबला टाई रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 230 रन बनाए। जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम भी 47.5 ओवर में 230 रन ही बना सकी। इस तरह ये मैच रोमांचक मोड़ पर खत्म होकर टाई हो गया। हालांकि इसके बाद सुपर ओवर नहीं कराया गया, जिसे लेकर फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं क्योंकि टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में सुपर ओवर करवाया गया था। जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। आइए आपको बताते हैं कि सुपर ओवर क्यों नहीं कराया गया और इसे लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के क्या नियम हैं।
क्या हैं वनडे में सुपर ओवर के नियम?
आईसीसी के नियम के मुताबिक, सुपर ओवर का नियम वनडे की द्विपक्षीय सीरीज में लागू नहीं होता। जबकि टी-20 की द्विपक्षीय सीरीज में इसे करवाया जाता है। वनडे में इसे सिर्फ बड़े टूर्नामेंट में ही रखा जाता है। मसलन, वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी या एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में ही इसे मैच का नतीजा निकालने के लिए उपयोग किया जाता है क्योंकि वहां टीमों को पॉइंट्स बांटे जाते हैं। नॉकआउट या निर्णायक मुकाबलों में एक-एक पॉइंट की कीमत होती है। ऐसे में वहां इसकी उपयोगिता बढ़ जाती है। आईसीसी की प्लेइंग कंडीशन में इसका नियम बताया गया है।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1 कप्तान