KL Rahul Gave Trophy Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में करारी हार थमाई. केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 2-1 से बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका से मिली हार का बदला ले लिया. केएल राहुल ने सीरीज जीत के बाद ट्रॉफी उठाते ही फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने एमएस धोनी द्वारा शुरू की गई खास परंपरा को जारी रखा और जीत के असली हकदार यशस्वी जायसवाल को एक मौका दिया.
ट्रॉफी जीतते ही केएल राहुल ने दिखाया बड़ा दिल
भारत और साउथ अफ्रीका 1-1 की बराबरी पर थी और आखिरी मैच जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेती. टीम इंडिया के सामने 271 का लक्ष्य था और यशस्वी जायसवाल की नाबाद 116 रन की यादगार पारी के दम पर उन्होंने जीत दर्ज की. सीरीज जीत के बाद केएल राहुल ने इसी वजह से तीसरे मैच के हीरो यशस्वी जायसवाल को ट्रॉफी थमाई. उन्होंने ट्रॉफी उठाकर टीम इंडिया की जीत को सेलिब्रेट किया. एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली हमेशा ही युवाओं को मौका देते आए हैं. राहुल ने भी कुछ ऐसा किया. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- ‘अपने काम से काम रखो’, IPL टीम के मालिक पर क्यों भड़के गौतम गंभीर? जानें क्या है पूरा मामला
---विज्ञापन---