Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

AUS vs IND: कैसे टूटीं Shreyas Iyer की पसलियां? समझिए ‘जानलेवा’ कैच की पूरी कहानी!

Shreyas Iyer injury: तीसरे वनडे मुकाबले में कैच पकड़ते हुए श्रेयस अय्यर को लगी चोट ने बेहद गंभीर रूप ले लिया है. अय्यर अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें आईसीयू में भी रखना पड़ा है. बीसीसीआई अय्यर की फैमिली को जल्द से जल्द सिडनी पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है. अय्यर को अभी कई दिन अस्पताल में रहना पड़ सकता है.

Shreyas Iyer Injury

Shreyas Iyer Injury: टीम इंडिया के स्टार बैटर श्रेयस अय्यर अस्पताल में भर्ती में हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे में एक कैच को लेते वक्त अय्यर बुरी तरह से चोटिल हो गए. इंजरी इतनी गंभीर थी कि अय्यर को पहले मैदान से बाहर जाना पड़ा और फिर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा. अय्यर को अंदरूनी ब्लीडिंग हुई, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में आनन-फानन में भर्ती करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: AUS vs IND: कुलदीप फिर नजरअंदाज, संजू सैमसन को मिली जगह, पहले टी-20 के लिए पर्थिव पटेल ने चुनी प्लेइंग 11

---विज्ञापन---

बीसीसीआई जल्द से जल्द अय्यर के परिवार को सिडनी पहुंचाने की तैयारी भी कर रहा है. दरअसल, एलेक्स कैरी का कैच लेते वक्त अय्यर अपनी बॉडी का बैलेंस नहीं संभाल सके थे. वह कैच को पकड़ते हुए जब जमीन पर गिरे, तो उनकी पूरी बॉडी का भार पसलियों पर ही आ गया. अय्यर नीचे भी पसलियों के बल गिरे, जिसके चलते पसलियों पर काफी ज्यादा जोर पड़ा. श्रेयस के अभी हॉस्पिटल में कम से कम 5 से 7 दिन तक भर्ती रहने की उम्मीद जताई जा रही है. हर कोई उनके जल्दी स्वास्थ्य होने की दुआ कर रहा है. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---