TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में कैसे रहती हैं महिलाएं? शरण लेने वाली औरतों ने खुद बता दी सच्चाई, देखें वीडियो

Aniruddhacharya controversy: महिलाओं पर दिए बयान को लेकर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य विवादों से घिरे हुए हैं। हालांकि उन्होंने अपने बयान को लेकर मीडिया में आकर माफी मांगी और सफाई दी है। अनिरुद्धाचार्य ने अपने बयानों को AI जनरेटेड और तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है।

How do women live in Aniruddhacharya's ashram: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का महिलाओं को लेकर बयान और उस पर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे पर जमकर राजनीति हो रही है और लोगों ने कथावाचकों और उनके आश्रमों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी बीच न्यूज 24 ने खुद अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में जाकर ये जांच की कि वहां महिलाएं किन हालातों में रह रही हैं। बता दें अनिरुद्धाचार्य का गौरी गोपाल आश्रम वृंदावन में है। न्यूज 24 के संवाददाता जब आश्रम में पहुंचे तो वहां एक बड़े हॉल में कई बुजुर्ग महिलाएं बैठी थीं। सबके लिए अलग-अलग बेड की व्यवस्था थी। उनके बेड के पास महिलाओं की दवा, पानी और जरूरत का अन्य सामान रखा गया था। पूछने पर महिलाओं ने बताया कि उनका आश्रम में जीवन बेहद आराम से चल रहा है और उन्हें समय से खाना और अन्य सभी सामान मिलता है।  पूछने पर पता चला कि अधिकांश महिलाओं के परिवार में कोई नहीं है। ये महिलाएं यहां 2 से 10 साल से रह रही हैं। ये महिलाएं इंदौर, लखनऊ, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंची हैं। इंदौर से आई एक महिला ने बताया कि उनके तीन बेटे और दो बेटी हैं। बच्चों की शादी होने के बाद जब उन्होंने उन्हें अपने साथ रखने से इनकार कर दिया तो पड़ोस की एक मुस्लिम महिला सायरा ने उन्हें आश्रम तक पहुंचाया। पूरी रिपोर्ट देखने के लिए इस लिंक या ऊपर दी वीडियो पर क्लिक करें।


Topics:

---विज्ञापन---