TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Video: मुगल काल में हज कैसे जाते थे लोग? किस शासक ने शुरू की थी हज परंपरा?

हज यात्रा के कारण सऊदी अरब में भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि सरकार ने भारत समेत कुछ देशों पर आंशिक रूप से वीजा बैन लगा दिया। तो आइए जानते हैं कि मुगलों के काल में यात्री हज पर कैसे जाते थे?

Hajj
सऊदी अरब ने भारत समेत कई देशों में कुछ खास तरह का वीजा बैन कर दिया है। सऊदी अरब की सरकार ने यह फैसला हज यात्रा के मद्देनजर लिया है। सऊदी सरकार का कहना है कि वीजा बैन आधे जून तक लागू रहेगा। मगर क्या आप जानते हैं कि मुगल काल में लोग हज यात्रा कैसे करते थे? किस मुगल शासक ने हज जाने की परंपरा शुरू की थी और सऊदी में उनका कितना बोलबाला था? मुगल शासनकाल में हज पर मक्का जाने वाले लोगों के सामने 2 विकल्प रहते थे। पहला जमीन के रास्ते और दूसरा समुद्र के रास्ते। हालांकि सड़क मार्ग से मक्का जाने में जान का खतरा रहता था, इसलिए ज्यादातर लोग समुद्र के रास्ते मक्का जाना मुनासिब समझते थे। मुगल शासक हज को काफी तवज्जो देते थे। अकबर पहला शासक था, जिसने शाही खर्च पर हज यात्रा की व्यवस्था की थी। उसी ने हज यात्रियों को सब्सिडी दी थी। पूरी जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...


Topics:

---विज्ञापन---