---विज्ञापन---

Video: इजराइल-हमास-हिजबुल्ला के युद्ध में हूती ग्रुप की एंट्री! इजरायली और अमेरिकी टैंकरों पर किया हमला

Houthis attacked on Israel-America Tankers: इजराइल, हमास और हिजबुल्ला के त्रिकोणीय युद्ध में हूती ग्रुप ने भी हमला बोल दिया है। यमन के हूती ग्रुप ने इजराइल और अमेरिका के टैंकरों में आग लगा दी है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Oct 11, 2024 15:51
Share :

Houthis attacked on Israel-America Tankers: इजराइल और हमास के युद्ध में पहले हिजुब्ल्ला ने एंट्री की। इसी के साथ इस युद्ध ने त्रिकोणीय रूप ले लिया। मगर मिडिल ईस्ट में मची यह लड़ाई शांत होने की बजाए बढ़ती जा रही है। खबरों की मानें तो यमन के हूती ग्रुप ने भी हमास और हिजबुल्ला का साथ देना शुरू कर दिया है। हूती ग्रुप ने इजराइली और अमेरिकी टैंकरों को निशाना बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हूती ग्रुप ने इजराइल और अमेरिका के कई टैंकरों पर हमला बोलते हुए उसे आग के हवाले कर दिया है।

यमन के हूती ग्रुप ने इजराइल के सेंट जॉन शिप पर हमला किया है। हूती हमले के शिकार हुए ज्यादातर जहाज लाल सागर और हिंद महासागर में मौजूद थे। इस हमले में कितने लोगों की जानें गई या क्या नुकसान हुआ है? इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है। इस हमले की चर्चा जोरों पर है। इजराइल हमास युद्ध शुरू होने के बाद यह दूसरी बार है, जब हूती ग्रुप ने इजराइल पर हमला बोला है। देखें वीडियो…

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Oct 11, 2024 03:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें