Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Video: अडानी से संबंध पर फंसी सेबी चीफ माधबी पुरी बुच! हिंडनबर्ग ने दिए ‘नए सबूत’

Hindenburg vs SEBI Chief Madhabi Buch: हिंडनबर्ग और सेबी चीफ माधबी पुरी बुच के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हिंडनबर्ग के आरोप पर माधबी ने सफाई दी, तो अब हिंडनबर्ग ने उन्हीं की स्टेटमेंट पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।

अडानी से संबंधों और निवेश को लेकर हिंडनबर्ग ने सेबी प्रमुख पर आरोप लगाए हैं। फाइल फोटो
Hindenburg vs SEBI Chief Madhabi Buch: अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने पूरी शेयर मार्केट में तहलका मचा दिया है। 9 अगस्त को हिंडनबर्ग ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट किया कि भारत में जल्द कुछ बड़ा होने वाला है। हिंडनबर्ग के इस ट्वीट से सभी अंदाजा लगाने लगे कि क्या इस बार फिर अडानी ग्रुप पर कोई गाज गिरेगी या हिंडनबर्ग के निशाने पर कोई और है? हिंडनबर्ग ने अगले दिन ही मामला साफ कर दिया। इस बार हिंडनबर्ग का टारगेट अडानी ग्रुप नहीं बल्कि सेबी की चीफ माधबी पुरी बुच थीं। हिंडनबर्ग ने माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर आडानी के ऑफशोर प्रोजेक्ट को फंड करने का आरोप लगाया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए माधबी बुच ने पति के साथ मिलकर ज्वॉइंट स्टेटमेंट साझा की। हालांकि अब हिंडनबर्ग ने उसी रिपोर्ट को लेकर सेबी चीफ को दोबारा घेर लिया है। पूरा मामला जानने के लिए देखें ये वीडियो... यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप से सेबी चीफ माधबी का कनेक्शन? हिंडनबर्ग के दावे पर कांग्रेस का रिएक्शन, 10 पॉइंट्स में समझें पूरा मामला


Topics:

---विज्ञापन---