TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

हिना खान का दर्द देखकर रोती हैं मां, एक्ट्रेस ने पापा को भी किया याद, देखें वीडियो

हिना खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक हिना की चर्चा होती है। बीते कुछ टाइम से हिना ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है। हालांकि, हिना का इलाज भी चल रहा है।

Hina khan
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान स्टेज थ्री के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है। हिना का कैंसर का इलाज भी चल रहा है। हालांकि, हिना बेहद मजबूती से इस सिचुएशन का सामना कर रही हैं और खुद को मजबूत बनाए हुए हैं। भले ही हिना का कैंसर का इलाज चल रहा है, लेकिन वो फिर भी इवेंट्स में नजर आ रही हैं। हाल ही में हिना खान ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी मां एक्ट्रेस की बीमार की वजह से परेशान हैं।

हिना ने पापा को किया याद

इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान हिना खान ने अपने पिता को भी याद किया। हिना खान ने कहा कि उनके बस में नहीं था इतना सब बर्दाश्त करना। हिना ने कहा कि वो मुझे क्वीन की तरह रखते थे और मेरे पापा ये नहीं देख पाते। हिना ने कहा कि अच्छा है कि उन्होंने मुझे इस हाल में नहीं देखा। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- शाहरुख-सलमान नहीं तो कौन है इंडिया में हाईएस्ट ओटीटी पेड स्टार? रिकॉर्ड तोड़ है डील


Topics:

---विज्ञापन---