TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Israel में मचा ‘हाहाकार’! Hezbollah ने एक साथ छोड़ी मिसाइलें और Drone

Video: इजराइल और हिजबुल्ला के बीच महायुद्ध के हालत बन गए हैं। इजराइल के अटैक के बाद अब हिजबुल्ला ने इजराइल में अटैक किए हैं। हिजबुल्ला ने एक साथ मिसाइले एवं ड्रोन इजराइल पर दागे हैं।

Video: इजराइल और हिजबुल्ला के बीच हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पहले इजराइल ने हमले किए, अब उसके काउंटर में हिजबुल्ला ने भी अटैक शुरू कर दिए हैं। हिजबुल्ला ने इजराइल पर एक साथ कई मिसाइले और ड्रोन छोड़े। हिजबुल्ला के इस अटैक से इजराइल में हाहाकार मच गया है। इजराइली सेना हमले का वीडियो शेयर इसकी जानकारी दी है। हमले से तेलअवीव समेत 40 शहरों में सायरन बजे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल्ला ने इजराइल की तरफ से कई मिसाइल और ड्रोन छोड़े। हालंकि इजराइल ने ज्यादातर मिसाइल और ड्रोन को हवा में ही तबाह कर दिया। इस हमले को नाकाम करने के बाद इजराइल ने इसका एक वीडियो शेयर किया। इजराइली सेना भी लगातार लेबनान पर हमले कर रही है। ये भी पढ़ें: Video: क्या थी 9/11 अटैक की वजह? ओसामा बिन लादेन की इस आखिरी चिट्ठी से खुला राज


Topics:

---विज्ञापन---